क्रिकेट के लिए अपने-आपको जोश से भरने का समय आ गया है. वंडर सीमेंट के साथ:7 महोत्सव का शुभारम्भ हो रहा है. राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में एक साथ 300 जगहों पर गाड़ियों के साथ रोड शो का आयोजन किया जाएगा .सात दिनों तक प्रतिदिन 100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगीं और इस दौरान आयोजन को प्रमोट करने के साथ-साथ इच्छुक खिलाड़ियों का पंजीयन भी किया जाएगा|
दूसरे सत्र के इस धूम-धड़ाके से भरे टूर्नामेंट का पूर्व क्रिकेटर श्री कपिलदेव के हाथों दिल्ली में हुआजिसमें उन्होंने अपनी ओर से फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की जो उदयपुर में 24 दिसंबर 2017 को खेला जाएगा.40 लाख की ईनामी राशि के साथ इस साल के वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव में कुल 48,000 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा इसमें राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत कुल जगहों पर 300 मैच खेले जाएंगे.
16 चयनित टीमों के बीच 15 मैच खेलने के बाद एक तहसील टीम का चयन होगा.जिला टीम आपस में खेलकर जोन टीम उदयपुर में प्लेऑफ के लिए खेलेंगे. फाइनल मैच उदयपुर में ही खेला जाएगा जहाँ टूर्नामेंट के विजेता की घोषणा की जाएगी.वंडर सीमेंट साथ: 7 क्रिकेट महोत्सवमें 7 खिलाड़ियों की एक टीम के साथ 7 ओवर के मैच का फॉर्मेट तय किया है तथा हर उस टीम को उसे 7 रन बोनस देना तय किया है जिसमें कम-से-कम एक महिला खिलाड़ी होंगी.
वंडर सिमेंट के बारे में
वंडर सीमेंट लिमिटेड पूरे देश के बाजार की जरूरतों को पूरी करने वाली एक अग्रणी कंपनी है, जिसका राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में आधिपत्य बना हुआ है। वर्ष 2010 में स्थापित और राजस्थान के उदयपुर में अपना मुख्यालय बनाने वाली वंडर सीमेंट लिमिटेड अपने उच्चकोटि की गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसमें इसकी मूल कंपनी आरके मार्बल की समृद्ध विरासत का प्रतिबिम्बन होता है, जो मार्बल इंडस्ट्री का एक शीर्ष नाम है। चित्तौड़गढ़ स्थित अपने प्लांट में कंपनी आज 6.75 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन कर रही है। इस प्रकार इंडस्ट्री में इसकी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज हो चुकी है। इस बात को सुनिश्चित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं कि प्लांट रिवर्स एयर बैग हाउस, ईएसपी तथा अनेक रोधक बैग फिल्टरों की मदद से स्वच्छ एवं धूलरहित होकर आधुनिकतम पर्यावरणीय मानकों पर खरा उतरे। उत्पादन इकाई की स्थापना जर्मनी की थायसेंक्रप और फीफर लिमिटेड के साथ तकनीकी गठबंधन करके की गई है। वंडर सीमेंट तीसरी प्रोडक्शन लाइन स्थापित करके अपनी मौजूदा 10 मिलियन टन की क्षमता को विस्तार देने की योजना बना रही है।