बाहरी नम्बरों की लग्जरी कारों की धरपकड शुरु, एसडीआरआई व परिवहन ने वसूले करोड़ो

sdri-transport-drive-indiaprime

State Bureau . परिवहन विभाग  व SDRI  की संयुक्त कार्रवाई में बहारी राज्यों की मंहगी लग्जरी कारों की धरपकड़ अभियान शुरु हो चुका है। इसके तहत  SDRI में दर्ज चार प्रकरण में 300 से अधिक वाहनों को चिन्हित किया गया । ये ऐसे लग्जरी वाहन थे जो राजस्थान से बाहर राज्यों में पंजीकृत है और राजस्थान राज्य के कर को बिना चुकाये संचालित हो रहे थे।

राजस्थान परिवहन नियमों के अनुसार राज्य में बाहरी राज्यों से आए गाड़ी को MTJ Form भरना होता है तथा 30 दिनों के अंदर registration करवाना होता है. चिन्हित गाड़ियों के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा था.

शनिवार को भी ऐसे गाड़ियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई जिसमें 5 AUDI ,4 Mercedes कुल नौ वाहनों के विरूद्ध चालान बनाए गए व DETAIN किया गया । आज की गई कार्यवाही से 65 लाख रुपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है । अब तक जिन गाड़ियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है उनमें 10 AUDI , 1 BMW , 1 JAGUAR, 5 Mercedes, 1 VOLVO व 1 LAND ROVER कुल उन्नीस वाहनों के विरूद्ध चालान बनाए गए व DETAIN किया गया है ।

इस तरह अब तक की गई कार्यवाही से 1.35 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है । कार्यवाही अभी जारी रहेगी। इन गाड़ियों में दो गाड़ियों के नंबर 0001 भी हैं। ये गाड़ियां मुख्यतः झारखंड, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा में पंजीकृत हैं।

Related posts

Leave a Comment