पॉलिटिकल डेस्क । दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा की दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक इकाई एसीबी में दर्ज शिकायत के बाद बीती रात आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीकी रिश्तेदार के घर छापा मारा गया। केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर पर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यू घोटाले के आरोपों के चलते डाला गया है। एसीबी ने बंसल के अलावा पवन कुमार,कमल कुमार के घर पर एक साथ रेड डाली है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के ठिकानो से कथित घोटाले से जुड़े कागजात बरामद किए गए है।
एसीबी ने तीन प्राथमीकियां दर्ज की
पीडब्ल्यू घोटाले को लेकर एसीबी ने तीन प्राथमीकियां दर्ज की थीं। एक प्राथमिकी दिल्ली सीएम के साढू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ है। सूत्रो के अनुसार एसीबी प्राथमिकी दर्ज नामों से जुड़े विभिन्न जगहो की तलाशी ले रहे हैं। कपिल मिश्रा की ओर से दी गई शिकायत में भी दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल के रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम लिया था।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने जिस दिन मिश्रा ने यह आरोप लगाए उसी दिन बंसल को दिल का दौरा पड़ामो से निधन हो गया था। एसीबी सूत्रों ने इशारा किया है कि बंसल के घर एसीबी ने कार्रवाई में कई जरूरी कागजात बरामद जब्त किए गए है। सूत्रों का अनुमान है कि जब्त कागजों का संबंध घोटाले से हो सकता है। फिलहाल दिल्ली एसीबी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।